अदसड़ गांव में मारपीट के बाद तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कंदवा थाना के अदसड़ गांव में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से काफी देर तक लाठी-डंडे, ईट-पत्थर चले। इससे दोनों पक्षों से 14 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया। दोनों पक्षों से 15 लोगों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कंदवा थाना के अदसड़ गांव में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से काफी देर तक लाठी-डंडे, ईट-पत्थर चले। इससे दोनों पक्षों से 14 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया। दोनों पक्षों से 15 लोगों पर शांति भंग में कार्रवाई की गई। वहीं दोनों में एक ने 17 एवं दूसरे ने 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मारपीट की घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। कोई उपद्रव न हो इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

अदसड़ गांव में दो दिन पूर्व दो युवकों में विवाद हो गया। उसी दिन चौराहे पर कुएं पर बैठने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। शुक्रवार रात एक पक्ष ने मशीन पर सोए युवक का मोबाइल, चेन छीनने का आरोप लगाया। इससे रात्रि में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। रात्रि में पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, लेकिन शनिवार सुबह मामला फिर बढ़ गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, ईट-पत्थर चलने लगे।

एक पक्ष से सूचित सिंह, पारसनाथ सिंह, परमानंद सिंह, अवधेश सिंह, द्विगवेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, राजेश, दूसरे पक्ष से पंकज मौर्य, दीपक, सौरभ, चुलबुल, संतोष कुमार, राधेश्याम, जलेश, दीपक, घायल हो गए।

सूचना पर कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, एसआइ मयफोर्स पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव पुलिसकर्मी तैनात कर हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।