नेतागिरी करके फंस गए सूर्यमुनी तिवारी, अब होगी 20 लोगों पर भी तगड़ी कार्रवाई
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चालक के तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई
जल्द होगी इन लोगों की गिरफ्तारी
चंदौली जिले के भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी व उनके समर्थनों ने एक वर्दीधारी कांस्टेबल व विजिलेंस ड्राइवर को पीटने और अपनी गाड़ी में भरकर थाने ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग के प्रवर्तन दल के चालक ने अलीनगर थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर 2 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना इलाके में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों ने विजिलेंस विभाग में तैनात कांस्टेबल व ड्राइवर को कार्यालय से मारते हुए यूनियन बैंक के सामने जीटी रोड पर लेकर आए थे। फिर भाजपा के दो कार्यकर्ता ने कांस्टेबल को कई तमाचा मारते हुए भाजपा नेता सूर्यमनी तिवारी के गाड़ी के अंदर भर दिया था।
दोनों को गाड़ी में भरने के बाद सूर्यमुनी तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता विजिलेंस के ड्राइवर व कांस्टेबल को लेकर अलीनगर थाने पहुंचे थे, और उनके खिलाफ वसूली करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे, जिनका वीडियो इतना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि अलीनगर थाने पर मुगलसराय के सीओ व चंदौली के विजिलेंस के सीओ व वाराणसी के सीओ सरोज पांडे व चंदौली एडिशनल एसपी विनय सिंह व विजिलेंस के एडिशनल एसपी थाने पहुंचे। इसके बाद काफी देर तक थाने में पंचायत हुयी और फिर विजिलेंस के ड्राइवर ने अलीनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान प्रवर्तन दल का चालक विजय शंकर पटेल ने तहरीर देते हुए कहा कि मदन चौहान व सूर्यमुनी तिवारी अपने 15-20 अज्ञात साथियों के साथ आकर कार्यालय में मुझे गाली वह जान मारने की धमकी व मारने पीटने लगे। साथ ही साथ सरकारी कार्य कर रहे हेड कांस्टेबल विनोद कुमार जब उसे बचाने आए तो उनकी वर्दी पड़कर उन्हें भी खींच लिए और उन्हें भी मारने पीटने लगे। फिर हम दोनों लोगों को जबरदस्ती खींचकर मारते पीटते हुए सड़क पर खड़ी एक सफेद फॉर्च्यूनर में जबरदस्ती लाद दिया। फॉर्च्यूनर के अंदर बैठाने के बाद हम लोगों को मारते हुए काफी देर तक गाड़ी इधर-उधर घूमते रहे जिससे हम लोगों को अंदरूनी चोट आई है। इतना ही नहीं मेरा मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिए हैं।
बताया जा रहा है कि तहरीर मिलने के बाद अलीनगर पुलिस ने शनिवार की दोपहर में विजिलेंस के ड्राइवर का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया। उसके बाद भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी व मदन चौहान सहित 15-20 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।