अलीनगर के डेरवा कला में जमीनी विवाद, मारपीट में एक युवक घायल
जमीनी विवाद में चटकी लाठियां
अलीनगर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
अलीनगर थाना क्षेत्र के डेरवा कला का मामला
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के डेरवा कला में जीउतराम,संतोष राम से गांव के ही मोनू राम का जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है। बुधवार को जीउतराम व संतोष राम अपने लगभग एक दर्जन लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन जुताई शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही मोनू राम को हुई। मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को रोकना चाहा कि पहले से लाठी-डंडे से लैस लोगों ने इस पर हमला कर दिया और ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।जिससे मोनू राम 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष पक्षों की तहरीर पर कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जिनका नाम जीउत राम (55 वर्ष) व संतोष (25 साल) व चंद्रिका (35 वर्ष), व सोनू (22 वर्ष),व मोनू (17 वर्ष) हैं।