शादी में द्वारपूजा के दौरान छींटाकशी, मारपीट में घायल हो गए 3 बाराती
चारी गांव में द्वारपूजा के दौरान लड़कियों से छींटाकशी
तीन बाराती हो गए हैं घायल
कंदवा पुलिस ने दर्ज किया है गांव वालों पर मुकदमा
Crime
चंदौली जिले के कंदवा थाना इलाके के चारी गांव में शनिवार की रात द्वारपूजा के दौरान बरातियों ने युवतियों पर फब्तियां कसनी शुरू की तो धीरे-धीरे मामला मारपीट में बदल गया। इस बाद पर बढ़ता हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में तीन बाराती घायल भी हो गए, जिन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उनको बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
चारी गांव के एक लड़की की शादी के लिए बारात बिहार से आई हुयी थी। द्वारपूजा के समय कुछ युवक लड़कियों पर फब्तियां कसने लगे। घरातियों ने टोका तो कहासुनी पर उतारू हो गए। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मगर बुजुर्गों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।
इसके बाद जब भोर में करीब तीन बजे कुछ बाराती गली में खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग आ गए और अचानक मामले में फिर से कहासुनी हुयी और मारपीट शुरू हो गई। बाराती पक्ष के मुनीब (18), रोशन (19) और रविकुमार (18) घायल हो गए।
घटना की जानकारी देने पर कंदवा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल ले गई। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उनको ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इलाज के बाद मुनीब व रोशन को भी छुट्टी भी दे दी गई है। हालांकि इस मामले में लड़की के पिता ओमप्रकाश मौर्या ने गांव के सुदर्शन यादव, शुभम यादव, शिवम यादव और सिंटू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।