फर्जी तरीके से इनकम टैक्स की नोटिस भेज फंसे वकील साहब, दो लोगों पर FIR
धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
अधिवक्ता पर भी होगी कार्रवाई
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत बिशनपुरवा गांव निवासी अम्बरीश नारायण द्विवेदी ने फर्जी तरीके से इनकम टैक्स का नोटिस भेजे जाने के मामले में अधिवक्ता सहित दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले में जांच करके कार्रवाई करने की बात थाना प्रभारी कर रहे हैं।
बिशनपुरवां में गांव निवासी अम्बरीश नारायण द्विवेदी का आरोप है कि सैदूपुर कस्बा निवासी अमरेश पांडेय वर्ष 2023 में उनसे जमीन रजिस्ट्री करने के लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक लिए हुए थे, जिसके आधार पर उन्होंने इलिया कस्बा निवासी अपने साथी महेंद्र से मिलकर मेरे स्टेट बैंक खाते में 96 लाख 48 हजार 200 अमाउंट दिखाकर 32 लाख 68 हजार 240 का आय दिखाकर आइटीआर डिमांड नोटिस कूटरचित तरीके से भेजवा दिया है।
प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि अमरेश पांडेय तथा महेंद्र के विरुद्ध धारा 419, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।