भाई की तहरीर पर सास-ससुर और पति समेत सात पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नं-6 में मंगलवार की सायं हुई विवाहिता के मौत से पूरे नगर में कौतुहल का विषय बना रहा, जहां आसपास के लोगों में अगले दिन तक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला चलता रहा। इस दौरान मृतिका के भाई मनीष ने परिवार के सात लोगों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नं-6 में मंगलवार की सायं हुई विवाहिता के मौत से पूरे नगर में कौतुहल का विषय बना रहा, जहां आसपास के लोगों में अगले दिन तक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला चलता रहा।

इस दौरान मृतिका के भाई मनीष ने परिवार के सात लोगों दोषी ठहराया है। जिसमें डॉ अभिषेक केशरी व बहन पुष्पा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है व अन्य लोगों की तलाश के साथ अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

ज्ञात हो कि नगर के वार्ड नं 6 स्थित निवासी डॉ घनश्याम केशरी अपनी पत्नी व बेटा डॉ अभिषेक केशरी व इनकी पत्नी मीनाक्षी (29) सभी साथ मे ही रहते थे, जिसमें डॉ अभिषेक बिहार में पीएचसी सेंटर में बीएमएस चिकित्सक का कार्य करते हैं। अभिषेक की शादी 12 फरवरी 2018 को मीनाक्षी केशरी से शादी बक्सर में हुई थी।

मीनाक्षी की मंगलवार शाम संदिग्ध हालात में पंखे से लटकी हुई लाश मिली। इस मामले में विवाहिता के भाई मनीष ने अपने तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से घरवाले चार पहिया वाहन की मांग काफी दिनों से कर रहे थे, जिसपर मेरी बहन को काफी प्रताड़ित किया जाता था। इस पर पुलिस ने बुधवार को सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले में आरोपियों में पिता ससुर डॉ घनश्याम केशरी व सास, बहन पुष्पा, ममता, गीता, जीजा प्रदीप केशरी शामिल हैं । वही पति अभिषेक व पुष्पा को गिरफ्तार कर जेल भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है, जबकि बाकी सभी फरार चल रहे हैं। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम मंगलवार की शाम ही घटनास्थल से नमूने ले चुकी है।

इस संबंध में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है और शेष की तलाश जारी है।