चोरों ने टेम्पू पर तेल झिड़क कर लगा दी आग, पुलिस से शिकायत
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में नगीना पासवान कि टेम्पू को रात के 1:30 बजे के करीब अज्ञात चोरों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। जिसे लेकर पीड़ित ने थानाध्यक्ष कंदवा को प्रार्थना पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि अरंगी गांव निवासी नगीना पासवान पुत्र स्वर्गीय दशरथ पासवान रोज की भांति अपनी टेम्पू को जगदीश सिंह के दरवाजे पर खड़ी कर सो गए थे । तभी रात्री के लगभग 1:30 के करीब अज्ञात चोरों द्वारा टेम्पू की टंकी का लॉक तोड़कर डीजल को निकालकर गाड़ी पर छिड़क कर आग लगा दिया गया । जब इसकी खबर पड़ोसियों को हुई तो पड़ोसी शोर मचाने लगे । शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर जब देखा तो उनकी टेम्पू पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
इस संबंध में पीड़ित नगीना पासवान ने कंदवा थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई जाए और जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।