दीपक की लौ से किराना की दुकान में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर राख, गृहस्वामी भी झुलसा
दीपक की लौ से किराना की दुकान में लगी आग
2 लाख की संपत्ति जलकर राख
इस घटना से गृहस्वामी भी झुलसा
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर बाजार में दीपावली की रात पूजा के दीपक से लगी किराना की दुकान में आग से 2 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। वहीं गृहस्वामी घनश्याम केशरी आग से बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में इलाज हेतु उन्हें रात में ही चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि सिकंदरपुर बाजार में घनश्याम केशरी की किराना की दुकान है। उसी मकान में दूसरी मंजिल पर उनका पूरा परिवार रहता है। दीपावली की रात में पूजा करने के बाद जल रहे दीपक को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य दुकान वाले दूसरी मंजिल पर सोने चले गए। इसी बीच रात में जलते दीपक की आग दुकान में लग गई और वह विकराल रूप पकड़ लिया। मकान से उठते धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू किया जिस पर परिवार के लोग जाग गए और आनन-फानन में गृह स्वामी घनश्याम केशरी धुएं को बाहर निकालने के लिए दुकान का दरवाजा खोलने गये कि वह बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने डायल 108 नंबर को फोन करके एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और आग से झुलसे घनश्याम को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वही अग्निकांड में किराना की भारी मात्रा में सामग्री जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर समरसेबल लगाकर आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की। मगर तब तक भारी मात्रा में सामग्री जलकर राख हो चुका था। शुक्रवार की सुबह चकिया कोतवाली की पुलिस घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया।