बाइक सवार बदमाशों ने मारी लालब्रत को गोली, व्यापारी की बाइक भी लेकर हो गए फरार
सकलडीहा कोतवाली इलाके की घटना
सीमेंट व्यवसायी को गोली मारने की घटना
सिर को छूते हुए निकल गई है गोली
चंदौली जिले में पुलिस तमाम तरह के उपाय व चेकिंग के नाम पर अपनी सक्रियता दिखाने का दावा करती है, लेकिन बदमाशों के उपर पुलिस की सक्रियता का कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसीलिए बदमाशों ने सकलडीहा इलाके में अपनी हनक दिखाते हुए एक सीमेंट व्यवसायी को गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार शाम सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत दुर्गापुर गांव के पास की है। जहां पर गोली व्यवसायी के जबड़े के पास लगी है। जिससे व्यापारी की जान तो बच गयी है। लेकिन घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर व्यवसायी की पल्सर बाइक लेकर फरार हो गए हैं।
फिलहाल घटना के बारे में जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दौरान पूरे मामले में सकलडीहा कोतवाली सुस्त बनी रही। घटना के काफी देर बाद पुलिस के लोग मौके पर पहुंच सके।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा क्षेत्र के तेंदुईपुर निवासी 45 वर्षीय लालव्रत चौहान की दुर्गापुर गांव के पास सड़क पर सीमेंट और सरिया की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की शाम को रोज की तरह दुकान बंद कर अपनी पल्सर बाइक से घर की ओर जा रहे थे। थोड़ी ही दूर पर हीरो बाइक से आए बदमाशों ने पहले तो लालव्रत को निशाना लगाकर गोली मार दी, जो जबड़े को पास लगी है। गोली लगने से लालव्रत वहीं गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और व्यवसायी की बाइक लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में इमरजेंसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति शराब के नशे में भी है। वहीं इसे लगी गोली या गोली का छर्रा जबड़े के अंदर कहीं फंसा हुआ है, जिसके कारण मरीज को तुरंत बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए जिले के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया है कि सकलडीहा इलाके में गोली चलने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी से पहले हमलावर कुछ देर बात किया है और उसके बाद गोली मारी है। इन सब बिंदु पर जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जाएगी। सर्विलांस टीम सहित कई टीमें मामले के खुलासे के लिए लगाई गई हैं।