उधार का बकाया पैसा मांगा तो पान विक्रेता को मार दी गोली, ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

घायल जगदीश व प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आवेश में आए मनबढ़ युवक ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पान विक्रेता के पेट व सर में गोली लग गई और वहीं छटपटाने लगा । फायरिंग करने के बाद गाड़ी सवार युवक फरार हो गये।    
 

मौके पर तीन राउंड गोली चलने से क्षेत्र में दहशत

मुगलसराय नगर क्षेत्र में बुधवार की रात को फायरिंग

देर रात एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा


चंदौली जिले के मुगलसराय नगर क्षेत्र में बुधवार की रात मनबढ़ व्यक्ति द्वारा पान विक्रेता जगदीश चौरसिया को गोली मारने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सरे बाजार से गोली मारकर असलहाधारी फरार हो गए और आसपास गश्त के नाम पर टहलने वाली पुलिस कुछ नहीं कर पायी। इस घटना में गोली पान विक्रेता के पेट व सिर में लगी‌। गोली मारने की वजह बकाया पैसे का विवाद बताया जा रहा है।

<a href=https://youtube.com/embed/Z8iMBvgc3YY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Z8iMBvgc3YY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

जानकारी के अनुसार यह दुकान रामजी चौरसिया की है, जिस पर उनका छोटा भाई जगदीश चौरसिया (45 वर्ष) बैठा था। चतुर्भुजपुर निवासी रामजी चौरसिया की स्टेशन के ठीक सामने एक मशहूर पान की दुकान है, जहां बुधवार की  रात गोधना गांव निवासी एक व्यक्ति दुकान पर पान खाने आया। पान विक्रेता जगदीश चौरसिया ने जब उस व्यक्ति से पुराना पैसे का हिसाब देने को कहा। इसी पर बात विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पान लेने आए व्यक्ति ने आवेश में आकर अपना असलहा निकाला और दुकानदार पर फायरिंग कर दी।

देखें विडियो - https://twitter.com/chandaulinews/status/1669061984472686593?t=6eXfwhig6Nyg6B_EYr6-KA&s=19

घायल जगदीश व प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आवेश में आए मनबढ़ युवक ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पान विक्रेता के पेट व सर में गोली लग गई और वहीं छटपटाने लगा । फायरिंग करने के बाद गाड़ी सवार युवक फरार हो गये।    

गोली से घायल दुकानदार को घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जगदीश की हालत नाजुक देख उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । घटना की जानकारी होते  ही क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह एवं मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंच गए हैं और अग्रिम कार्रवाई में लग गए।

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने मौका मुआयना किया और दावा किया कि सारे आरोपियों की पहचान की जा रही है‌। सभी को जल्द से जल्द दबोच लिया जाएगा।