नौगढ़ में जंगल की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को वन विभाग ने दबोचा, 5 लोगों पर कार्रवाई  

नौगढ़ में वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना चकरघट्टा में 5 लोगों के खिलाफ केस किया है। शनिवार की रात जंगल से पकड़े गए ट्रैक्टर को सीज करने की कार्रवाई की गई है। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने कहा है कि वन भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। 

 

जंगल की जमीन पर कब्जा

आरोपियों को वन विभाग ने दबोचा

5 लोगों पर कार्रवाई  

 चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के मझगांई गांव के समीप आरक्षित वन भूमि की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने हल के साथ पकड़ा है। मामले में संलिप्त मझगाई गांव के 5 लोगों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने पकड़े गए ट्रैक्टर व हल को जब्त करने हेतु प्रभागीय  कार्यालय को सीजर रिपोर्ट भेजी है। 

बता दें कि काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत भैसौडां कंपार्टमेंट नंबर 13 में शनिवार की रात अतिक्रमणकारी महिलाओं के साथ आरक्षित वन क्षेत्र की भूमि को ट्रैक्टर से जोतकर खेत बना रहे थे। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान को देर रात करीब साढ़े दस बजे मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में कुछ लोग ट्रैक्टर से वन क्षेत्र को तहस- नहस कर रहे हैं, जोतकर अतिक्रमण करने की फिराक में है। सूचना के बाद वनक्षेत्राधिकारी वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो, देखा कि जंगल को  ट्रैक्टर से जुताई कराया जा रहा था। वन विभाग की टीम को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए चालक शोर मचाते हुए ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। 

वनकर्मियों के द्वारा रात में ही ट्रैक्टर को हल सहित कब्जे में लेने के बाद रेंज कार्यालय ले आया गया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारी काफी दिनों से वन भूमि कब्जा करके खेती बारी करते आए  हैं। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि भारतीय वन्यजीव अधिनियम के विभिन्न धाराओं में 5 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वनविभाग की  टीम में वन दारोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षकों में प्रसिद्ध नारायण, शिवपाल चौहान, महेंद्र प्रसाद आदि थे।


डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह बोले

वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने तथा वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़ने हेतु वन क्षेत्राधिकारीयों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। गश्त के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।