जंगल से सागौन की लकड़ी चोरी करके ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार, 3 लोग फरार
 

इस दौरान चकिया के रेंजर ने कहा कि यह अभियान हमेशा चलता रहता हैं। वृक्षों की कटाई रोकने के लिए विभाग तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।  
 

चकिया इलाके में जंगली लकड़ी व सागौन के पेड़ों की कटाई

कीमती सागौन की लकड़ी के साथ एक को गिरफ्तार

फरार 3 लोगों की वन विभाग की टीम कर रही है तलाश 

 चंदौली जिले के चकिया इलाके में जंगली लकड़ी व सागौन के पेड़ों की कटाई का सिलसिला जारी है। कभी कभी ये लकड़ी वन विभाग के हत्थे चढ़ जाते हैं। ऐसी ही एक सफलता वन विभाग को बीती रात मिली जब वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी योगेश सिंह की टीम ने  ई रिक्शा पर लदी कीमती सागौन की लकड़ी के साथ एक को गिरफ्तार किया, जबकि 3 लोग फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बीती रात चकिया वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी योगेश सिंह की टीम ने घेराबंदी कर लालपुर नहर के समीप से ई रिक्शा पर लदी कीमती सागौन की लकड़ी के बोटे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वहीं तीन शातिर लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। 

फिलहाल वन विभाग की टीम ने सोनू को आरा और लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस दौरान चकिया के रेंजर ने कहा कि यह अभियान हमेशा चलता रहता हैं। वृक्षों की कटाई रोकने के लिए विभाग तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।  

इस दौरान डिप्टी रेंजर आनन्द दूबे, वन दरोगा रामाशीष, प्रेमकुमार, यशवंत, सच्चिदानन्द सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।