मुगलसराय में पकड़े गए नकली नोटों के 4 सौदागर, नकली नोट भी बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली मुगलसराय क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार किया । जिनके पास से एक ब्रेजा कार, 5700 के नकली नोट,21 बैंकों के एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई ।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली मुगलसराय क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार किया । जिनके पास से एक ब्रेजा कार, 5700 के नकली नोट,21 बैंकों के एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई ।

आपको बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर सूचना पर चार शातिर जालसाज अपने लोगों को ठगने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाशों में किशोर कुमार अग्रवाल पुत्र सीताराम अग्रवाल, अजय कुमार बरनवाल पुत्र राजेश्वर वरनवाल, कौशल कुमार सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी कोडरमा झारखंड तथा सुप्रिया हेमूरूम पत्नी कोलू हेमूरूम निवासिनी कोडरमा झारखंड को पुलिस ने सेंट्रल कॉलोनी ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ₹57000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं, जिनमें 100 की 200 एवं 500 की नकली नोट थी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग कोडरमा झारखंड के रहने वाले हैं। नेपाल तक भ्रमण करके अलग अलग स्थानों पर भोले भाले लोगों को 1लाख के असली रुपए में तीन लाख रुपए नकली नोट बेचते हैं तथा एक बैग में अखबारी कागज और बैग में में नमक के पैकेट डाल देते हैं, जिससे बैग भारी हो जाता है । बैग का चैन का ताला बंद कर देते हैं। देते समय यह कहते हैं कि चाबी मांगता है, तो हम लोग बात बदल देते हैं। बता देते हैं कि हम लोग चाबी घर पर भूल गए हैं या अब यहां मत रुको जल्दी निकल जाओ, नहीं तो पुलिस पकड़ सकती है। खरीददार से पैसा लेकर हम लोग भी निकल जाते हैं ।