ये हैं ट्रेनों में यात्रियों के सामान उड़ाने वाले शातिर, लाखों रुपए के साथ विदेशी करेंसी बरामद
चलती ट्रेन मे चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
फर्स्ट व सेकेंड क्लास कोच में सफर करके करते थे चोरी
साढ़े 4 लाख नगदी समेत अमेरिकी डॉलर व येन भी बरामद
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ की कार्रवाई
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की गई। चलती ट्रेन मे चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते जीआरपी पुलिस टीम ने 4 अंतरप्रांतीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। ये शातिर चोर फर्स्ट व सेकेंड क्लास कोच में सफर करते थे और मौका मिलते ही सहयात्रियों का सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।
जीआरपी की टीम ने इनके पास से साढ़े 4 लाख नगदी समेत अमेरिकी डॉलर व येन भी बरामद किया है। ये शातिर चोर वीआईपी और विदेशी सैलानियों को अपना टारगेट बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनको पकड़ने के बाद डीडीयू जीआरपी ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी गई है।
आपको बता दें कि ट्रेनों में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाई को लेकर रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवम् ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरप्रांतीय ट्रेन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वाराणसी डीडीयू स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर चोरी का मुकदमा दर्ज है। ये शातिर चोर ट्रेन में यात्रा करने विदेशी सैलानियों व वीआईपी लोगों को निशाना बनाते थे।
चोरी के दर्ज मुकदमों की जांच के क्रम में सर्विलांस एविडेन्स के आधार पर जाल बिछाकर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सीओ जीआरपी कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं। इस गैंग में एक महिला भी शामिल है। ताकि यात्रा के दौरान लोगों को शक न हो और यात्रा के दौरान आसानी से माल पर हाथ साफ कर रफ्फूचक्कर हो जाएं। इनके पास से 4 लाख 52 हजार रुपये इंडियन करेंसी के साथ ही 25 हजार अमेरिकी डॉलर व 52 हजार जापानी मुद्रा येन भी बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।