बाइक भिड़ी तो चलने लगे लाठी और डंडे, विवाद व बाद मारपीट में चार लोग हुए घायल
 

 

चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र के रतनपुर डोमरी गांव के पास सोमवार की रात नौ बजे के करीब सड़क के किनारे खड़े युवक से बाइक टकराने की घटना के बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। 


इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसमें प्रधानपति सहित चार लोग घायल हुए। सोशन मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। साथ ही एक पक्ष की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस नामजद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।


बताते चलें कि नींबूपुर गांव निवासी महेंद्र पटेल (22) अपने भाई जितेंद्र, विजेंद्र पटेल सहित चार लोगों के साथ बाइक से डोमरी दवा लेने गए थे। रात को नौ बजे के करीब घर लौटने के दौरान चौरहट गांव के पास उसकी बाइक गांव निवासी राहुल नामक युवक की बाइक से टकरा गई। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ने पर राहुल ने गांव से कुछ लोगों को बुला लिया और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दिल हो गई।


 इस घटना में महेंद्र पटेल घायल हुए साथ ही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई। बीच बचाव करने पहुंचे प्रधानपति डब्बू पटेल भी चोटिल हुए। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने महेंद्र से तहरीर लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज की। इसमें नामजद राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।