चार ओवरलोड बालू लदे ट्रक सीज, खनन माफियाओं में खलबली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली के नईबाजार कस्बा के समीप शनिवार की सुबह खनन विभाग ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर चार ओवरलोड बालू लदे ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया। खनन विभाग व पुलिस की कार्रवाई से बालू खनन माफियाओं में खलबली मची है।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से यूपी बिहार बार्डर नौबतपुर होते हुए ओवरलोड बालू लदे ट्रक जिले में प्रवेश कर रही है।नईबाजार के रास्ते बालू विक्रेताओं तक पहुंच रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर हाल ही में खनन विभाग व पुलिस ने तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रक को सीज किया था।
आपको बता दें कि कुछ दिनों तक बालू का अवैध कारोबार पर रोक लगी थी। लेकिन एकबार फिर बालू खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल की सूचना पर खनन विभाग व पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से छापेमारी में चार ओवरलोड बालू ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया। उधर, एसडीएम विजय नारायण सिंह ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर बालू के अवैध करोबार पर रोक लगाई जाएगी।