बिहार जा रही 78 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, चार तस्कर भी गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में एसओजी प्रभारी चंदौली और चंदौली प्रभारी निरीक्षक के संयुक्त प्रयास से लाखों की शराब बरामद करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
चंदौली पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब लाद कर तस्कर बिहार की ओर ले कर जा रहे हैं और ट्रक के आगे 1 सिल्वर कलर की इनोवा कार भी चल रही है। पुलिस द्वारा ट्रक के आगे चल रही सिल्वर रंग की इनोवा कार को घेर कर रोक लिया गया जिस पर से चालक सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ शराब इस गाड़ी में रखी है तथा बाकी की पूरी शराब पीछे आ रही ट्रक पर छिपाकर रखी गई है।
तभी कुछ देर बाद पीछे से आ रही ट्रक को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। ट्रक पूरी तरह से त्रिपाल द्वारा ढकी गई थी। जिसको पुलिस द्वारा चेक किया गया तो भूसौ से भरी पीले रंग की बोरियों के बीच शराब की पेटियां लदी थीं। पुलिस ने दोनों वाहनों सहित चारों व्यक्तियों को थाने में लाकर जांच पड़ताल शुरू की।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि हम सब बिहार राज्य में शराब बंदी होने व होली त्यौहार के मद्देनजर अधिक मांग के कारण फर्जी तरीके से पशु आहार की बिल्टी बनवा कर उसके स्थान पर हरियाणा राज्य से शराब लाकर अधिक मूल पर वहां बेचने हेतु ले जा रहे थे।
पकड़े गए अभियुक्तों में संदीप सिंह,विरेश कुमार,सरोज कुमार व सोनू कुमार विभिन्न जगहों के निवासी बताए जाते हैं, जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। पुलिस ने मौके से लगभग 78 लाख रु की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जिसको तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था।