जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 वारंटियों को भेजा गया जेल

बलुआ पुलिस टीम द्वारा मुनवर अली पुत्र छोटक काली निवासी ग्राम रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चंदौली को संबंधित वार्ड संख्या 201/24 अपराध संख्या 66/21 धारा 138 (2) विद्युत अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
 

चकरघट्टा पुलिस ने 3 वारंटी को दबोचा

बलुआ पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

आज कुल 4 वारंटी अभियुक्तों को भेजा गया जेल

चंदौली जिले के चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में चंदौली जिले की बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में चकरघट्टा  पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नंबर 143/92 धारा 323, 325, 504 भारतीय दंड विधान थाना नौगढ़ से संबंधित वारंटी रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी ग्राम खुर्दकुरा तथा लल्लन पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कुर्रा कला तथा लालमनि पुत्र स्वर्गीय बिफन निवासी ग्राम परना कला जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

इसी क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा मुनवर अली पुत्र छोटक काली निवासी ग्राम रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चंदौली को संबंधित वार्ड संख्या 201/24 अपराध संख्या 66/21 धारा 138 (2) विद्युत अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलुआ थाने से थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल पारस नाथ यादव, कांस्टेबल रामजी पांडेय, कांस्टेबल विजय सरोज सम्मिलित रहे । तथा चकरघट्टा पुलिस टीम से उप निरीक्षक  विनोद वर्मा, हेड कांस्टेबल महेश कुमार सेन तथा कांस्टेबल रोहित कुमार सम्मिलित है।