चंदौली जिले में घूम रहा है फर्जी CMO, जालसाज ने कई अस्पतालों से की जमकर धनउगाही

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर में फर्जी सीएमओ बनकर जालसाज द्वारा कई निजी अस्पतालों से जमकर धनउगाही करने मामला सामने आया है । आप को बता दें कि चहनियां कस्बा समेत मजिदहा, मारुफपुर, रामगढ़, दरियापुर, महुआरी, टांडाकला सहित कई गांवों के निजी अस्पताल व क्लीनिक पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर में फर्जी सीएमओ बनकर जालसाज द्वारा कई निजी अस्पतालों से जमकर धनउगाही करने मामला सामने आया है ।

आप को बता दें कि चहनियां कस्बा समेत मजिदहा, मारुफपुर, रामगढ़, दरियापुर, महुआरी, टांडाकला सहित कई गांवों के निजी अस्पताल व क्लीनिक पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एसयूवी में सवार कुछ लोग पहुंचे।

आरोप है कि गिरोह के एक सदस्य ने खुद को सीएमओ बताया। वहीं चार-पांच की संख्या में फर्जी जालसाज की टीम हॉस्पिटल संचालकों को पहले अरदब में लिया। आधा दर्जन से अधिक गैर लाइसेंसी अस्पतालों से अच्छा खासा रकम वसूल किया गया । इससे निजी अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।

इस संबंध में पूछे जाने पर सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि उनके द्वारा किसी भी अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया गया। विभागीय टीम भी नहीं गई थी। यदि लिखित शिकायत मिलती है, तो जांच कराकर गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।