गांव की गली में गिरकर घायल हो गयी फुलदेयी, चक्कर आने से हो गयी मौत
 

शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव इलाके में सोमवार को एक महिला चक्कर खाकर गली में अचानक गिर गयी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई और इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
 

गांव की गली में गिर गयी फुलदेयी

चक्कर आने से हो गयी मौत

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव इलाके में सोमवार को एक महिला चक्कर खाकर गली में अचानक गिर गयी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई और इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार केरायगांव की रहने वाली फुलदेयी अपने खलिहान से काम करके अपने घर वापस जा रही थी। तभी किसी कारणवश उसे जोर का चक्कर आने लगा और वह रास्ते में ही गिर गई। रास्ते में गिरने से वहां मौजूद कंकड़ पत्थरों से उसके सिर में गंभीर चोटें आ गयी, जिसके बाद परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 लोगों ने बताया कि महिला की इस तरह से मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और परिवार में उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई। बाद में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।