7 किलो 725 ग्राम गांजे के साथ एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत धीना पुलिस ने भेजा जेल

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय चंदौली पर मुकदमा अपराध संख्या 87/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
 

चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा 07 किलो 725 ग्राम गांजा के साथ एक शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त बक्सर बिहार का रहने वाला है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिन में चेंकिग की जा रही थी कि प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव  मय फोर्स के कपसिया जाने वाले रोड पर स्थित धीना यात्री प्रतिक्षालय से अभियुक्त ब्रिजेश कुमार  सिंह पुत्र  मुन्ना सिंह निवासी  छोटकी कोठिया पोस्ट उपाध्यायपुर ,थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार के पास से  सूटकेश में प्लास्टिक की पन्नी में लिपटा हुआ तीन वण्डल नाजायज गांजा तीनो पैकेटो में मिलाकर कुल गाँजे का वजन 7 किग्रा0 ,725 ग्राम  नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय चंदौली पर मुकदमा अपराध संख्या 87/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह, हेड कांस्टेबल चंदन कुमार गिरी, कांस्टेबल अंकित कुमार, महिला कांस्टेबल रानी सिंह तथा कांस्टेबल शंकर कुमार सम्मिलित रहे।