विवाहिता से सामूहिक दुराचार के प्रयास, 3 इन तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
धीना थाना इलाके का है मामला
आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं मुकदमे
जमानत पर हैं दो आरोपी
पुलिस कर रही है इस बात का दावा
चंदौली जिले के धीना थाना के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम शौच कर लौट रही विवाहिता से गांव के ही 3 लोगों ने छेड़खानी की और सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे तो तीनों आरोपी वहां से भाग गए। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे 26 वर्षीय एक विवाहिता शौच के लिए घर से बाहर गई थी। वापस लौटते समय सुनसान रास्ता एवं अंधेरे का लाभ उठाकर गांव के ही तीन युवक पीछे से आकर उसका हाथ पकड़कर झाड़ियों में ले जाने लगे। यही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ने की कोशिश करने लगा। विवाहिता के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंच गए।
पीड़िता ने तहरीर में पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि गांव के रहने वाले अफजल, अरमान, सद्दाम ने बल पूर्वक मेरा हाथ पकड़ कर घसीटते हुए मुझे अर्धनग्न कर दिया और मेरे निजी अंगों को सहलाने लगे। वे सभी बलात्कार करने का प्रयास कर रहे थे। तभी मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के जयप्रकाश उपाध्याय व मुकेश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। तो तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
इस संबंध में धीना थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एक आरोपी पहले भी छेड़खानी के मुकदमे में जेल जा चुका है, जबकि हत्या के मामले में जमानत पर है। दूसरा आरोपी भी हत्या के मामले में जमानत पर है। तीसरा इन दोनों का दोस्त है। फिलहाल तीनों फरार हैं और इनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।