फिर 2 पशु तस्करों पर की गयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, जानिए कौन हैं दोनों तस्कर
 

जिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे अपराधों को लेकर काफी निगरानी की जा रही है। साथ ही शातिर अपराधियों  व गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर खास तौर से कार्रवाई की जा रही है।
 

इलिया पुलिस ने की कार्रवाई

अजय कुमार यादव व बेचन यादव पर गैंगस्टर

पशु तस्करी के दर्ज हैं कई मामले

चंदौली जिले के इलिया थाने के द्वारा गैंग लीडर सहित 2 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। ये दोनों शातिर पशु तस्कर बताए जाते हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

जिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे अपराधों को लेकर काफी निगरानी की जा रही है। साथ ही शातिर अपराधियों  व गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर खास तौर से कार्रवाई की जा रही है। इसी अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के क्रम में  गैंगस्टर एक्ट में दो पशु तस्करों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

1.गैंग लीडर- अजय कुमार यादव उर्फ हलचल पुत्र शारदा यादव निवासी-ग्राम बेन, थाना इलिया, जिला चन्दौली।

अजय कुमार यादव उर्फ हलचल यादव के विरूद्ध दर्ज आपराधिक मुकदमे

1. मुकदमा अपराध संख्या  35/2023  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या  26/2023 धारा 323,504, 506 भादवि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या 125/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना इलिया।

गैंग का सदस्य बेचन यादव पुत्र स्व0 हरि यादव निवासी-ग्राम कांटा (जगदीशपुर), थाना सैयदराजा, जिला चन्दौली।

बेचन यादव के विरूद्ध दर्ज आपराधिक मुकदमे
1. मुकदमा अपराध संख्या 35/2023  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या 101/2019 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या 145/2019 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर।
4. मुकदमा अपराध संख्या 69/2020 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना इलिया जनपद चन्दौली।
5. मुकदमा अपराध संख्या 109/2021 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
6. मुकदमा अपराध संख्या 110/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
7. मुकदमा अपराध संख्या 125/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना इलिया।