दो यादव बंधुओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई, पशु तस्करी में थे शामिल

पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर  द्वारा गौतस्करी जैसे अपराध कारित करने वालें अपराधियों के (लीडर व उसके साथियों) के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई ।
 

प्रयागराज के रहने वाले हैं दोनों पशु तस्कर

मुकदमा दर्ज होते ही मुंबई में छिपा है गैंग का लीडर संजीव यादव

जानिए इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों व पशु तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। गैंग बनाकर पशु तस्करी करने वाले दो शातिर पशु तस्करों के खिलाफ अलीनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है।
 पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में गैंग बनाकर अपराध करने वाले शातिर बदमाशों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने का फरमान जारी है। पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर  द्वारा गौतस्करी जैसे अपराध कारित करने वालें अपराधियों के (लीडर व उसके साथियों) के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई ।
1. गैंग लीडर- संजीव कुमार यादव पुत्र विजयपाल यादव निवासी मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज हाल पता ए 404 फ्लोर ए विंग आजाद नगर CHS आचार्य डांडे मार्ग नियर सिवरी बस टर्मिनल सिवरी मुम्बई
I. मु0अ0सं0 39/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 420/467/468/471 भादवि थाना अलीनगर , चन्दौली।
 II.मु0अ0सं0 336/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर, जनपद- चन्दौली।
2. गैंग सदस्य- सुधीर सिंह पुत्र विजयपाल यादव निवासी मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज।
I. मु0अ0सं0 39/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 420/467/468/471 भादवि थाना अलीनगर , चन्दौली।
 II.मु0अ0सं0 336/23 धारा- 3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर, जनपद- चन्दौली।