चंदौली जिले में टूटेगी गैंग चलाने वालों की कमर, 3 दिनों 8 गैंग पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कई और लोग निशाने पर
कप्तान अनिल कुमार का स्पेशल टॉस्क
3 दिनों से जारी है ताबड़तोड़ कार्रवाई
8 गैंग के 2 दर्जन से अधिक लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
गैंगबाजों के खिलाफ फुल एक्शन में चंदौली पुलिस
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद में गैंग चलाने वालों की कमर तोड़ने का जैसे ही फरमान जारी हुआ, वैसे ही कई थानेदार फुलफॉर्म में आ गए और ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शुरू कर दी.
कप्तान ने कह रखा है कि ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को जारी आदेश का अनुपालन में समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा तेजी से किया जाने लगा है। ऐसे में अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की जा रही है। पिछले 03 दिवस के अन्दर चन्दौली पुलिस द्वारा 08 गैंग तथा उसके 02 दर्जन से अधिक लीडर/सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
इसके साथ ही आज भी कार्रवाई की जा रही है, जिसका विवरण निम्न है -
थाना सैयदराजा-👇
इस शातिर गैंग द्वारा अवैध मादक पदार्थ/गांजा तस्करी की जाती है।
1.गैंग लईडर- अनुज पाजपेई पुत्र सुरेश बाजपेई निवासी म0न0 758M-1 हर्षवर्धन नगर बरगद घाट मीरापुर थाना अतरसुइया जिला प्रयागराज उम्र 38 वर्ष।
2.गैंग सदस्य- अमन सिंह पुत्र धनन्जय सिंह ग्राम रीढ़ी रामपुर पट्टी थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़।
3.गैंग सदस्य- अनुरोध कुमार श्रीवास्तव पुत्र अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी म०नं० 66G शान्तिपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज उम्र 33 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 171/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।
थाना शहाबगंज-👇
इस गैंग द्वारा गोवंश/पशु तस्करी की जाती है।
1- गैंग लीडर- रेशाद शाह पुत्र स्व0 नबीरसूल निवासी ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
2- गैंग सदस्य- अभियुक्तगण जामवन्त पुत्र रामसगुन निवासी ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
3- गैंग सदस्य- अनिल राम पुत्र स्व0 श्यामनरायण निवासीगण ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 101/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।
थाना कोतवाली चन्दौली -👇
यह एक शातिर वाहन चोर गिरोह है।
1. गैंग लीडर- चन्दन विश्वकर्मा S/O स्व0 मोती लाल निवासी निवासी म0न0 10 वार्ड न0 11 संजय नगर थाना व जिला चन्दौली उम्र 32 वर्ष।
2. गैंग सदस्य- सचिन उर्फ माइकल डोम पुत्र सचाऊ डोम निवासी वार्ड न० 8 किदवई नगर थाना व जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष।
3. गैंग सदस्य- राजू वर्मा पुत्र राजेश्वर वर्मा निवासी विकाश भवन के सामने बिछिया कला थाना व जिला चन्दौली उम्र 34 वर्ष।
4. गैंग सदस्य- लालू चौहान पुत्र स्व० सुखराम चौहान निवासी एस0 12-67 पिपरिया पोखरी चौका घाट चेतगंज वाराणसी उम्र 30 वर्ष।
5. गैंग सदस्य- अजय कुमार पुत्र अशोक निवासी वार्ड न0 3 कस्बा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 32 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 233/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।
थाना कोतवाली चन्दौली -👇
यह एक शातिर अवैध मादक पदार्थ/गांजा तस्कर गिरोह है।
1.गैंग लीडर- धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता निवासी भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष है।
2.गैंग सदस्य- अमरनाथ यादव पुत्र जग्गा यादव निवासी चकमुकरी बरेजपुर थाना मुहम्दाबाद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष।
3.गैंग सदस्य- सतीश गुप्ता पुत्र जयराम निवासी ग्राम ईटवारामपुर थाना सादात गाजीपुर उम्र 25 वर्ष।
4.गैंग सदस्य- बृजेश खरवार पुत्र स्व0 भोलाराम निवासी 460 बाजबहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ उम्र 31 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 234/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम।