बलुआ पुलिस ने 3 शातिर पशु तस्करों पर लगाया गैंगेस्टर, गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं तीनों तस्कर

पशु तस्करी का गैंग लीडर सूरज कुमार और उसका साथी गुड्डू कुमार गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत बिहार भिखारीपुर गांव के रहने वाले हैं, जबकि इसका दूसरा साथी दीपक सोनकर गाजीपुर जनपद के राजेंद्र नगर इलाके का रहने वाला है।
 

गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही तेज

बलुआ पुलिस ने कर दी कार्रवाई

गैंग बनाकर करते थे पशु तस्करी का काम

चंदौली पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है और इसके क्रम में एक बार फिर बलुआ थाना पुलिस ने 3 शातिर पशु तस्करों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करते हुए उनके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
 पुलिस द्वारा मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैंग बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ बलुआ पुलिस ने एक बार फिर कार्यवाही की है। इस दौरान पशु तस्करी के गैंग लीडर और उसके साथी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
पशु तस्करी का गैंग लीडर सूरज कुमार और उसका साथी गुड्डू कुमार गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत बिहार भिखारीपुर गांव के रहने वाले हैं, जबकि इसका दूसरा साथी दीपक सोनकर गाजीपुर जनपद के राजेंद्र नगर इलाके का रहने वाला है।
 इन सभी के द्वारा अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय होकर पशु तस्करी की जाती है और इस दौरान जो भी कमाई होती है उसको आपस में बांट लिया करते हैं।  इसीलिए उनके विरुद्ध बलुआ थाने पर 30 नवंबर को मुकदमा अपराध संख्या 247-2023 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–
1. गैंग लीडर - सूरज कुमार पुत्र बन्धन राम निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
1. मुकदमा अपराध संख्या. 213/23 धारा 3/5A/5B/8 उ0प्र0 गो0नि0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या. 247/23 धारा 3(1)उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली।

2. सदस्य अभियुक्त- गुड्डू कुमार पुत्र स्व0 रामलक्षण गौड़ निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर  
1. मुकदमा अपराध संख्या. 213/23 धारा 3/5A/5B/8 उ0प्र0 गो0नि0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या. 247/23 धारा 3(1)उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
3.  सदस्य अभियुक्त- दीपक सोनकर पुत्र स्व0 कुमार सोनकर नि0 राजेन्द्र नगर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
1.    मुकदमा अपराध संख्या.. 213/23 धारा 3/5A/5B/8 उ0प्र0 गो0नि0 अधि व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या. 247/23 धारा 3(1)उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली।