2 हेरोइन तस्करों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, जानिए इनका आपराधिक इतिहास
बलुआ थाने के हैं दोनों आरोपी
गैंगस्टर के तहत हो रही है कार्रवाई
गैंग बनाकर करते थे तस्करी
चंदौली जिले की पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों, मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।
थाना चंदौली द्वारा 2 शातिर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा जनपद में गैंग बनाकर घटित की जा रही घटनाओं में शामिल और गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित करके गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
इसी अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चंदौली द्वारा मादक पदार्थों व तस्कर गिरोह के लीडर व उसके साथी के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान गैंग लीडर संतोष गोड उर्फ डब्लू गोड पुत्र स्व. सेचन गोड निवासी चहनिया और उसके गैंग के सदस्य प्रवीण कुमार सिंह चौहान पुत्र पंचम सिंह चौहान निवासी खण्डवारी चहनिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये दोनों हेरोईन की तस्करी किया करते थे। हेरोईन की बिक्री कर मिलने वाले पैसे से दोनों अपने शौक पूरे करते थे। इनके विरुद्ध थाना चन्दौली में दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को मुकदमा अपराध संख्या 286/23 धारा 3(1) उप्र गिरोहबन्द एवम समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–
1.गैंग लीडर - संतोष गोड उर्फ डब्लू गोड पुत्र स्व. सेचन गोड निवासी चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
1. मुकदमा अपराध संख्या 242/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 286/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. गैंग सदस्य - प्रवीण कुमार सिंह चौहान पुत्र पंचम सिंह चौहान निवासी खण्डवारी चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली
1.मुकदमा अपराध संख्या 242/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या 286/23 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली