हरियाणा के 2 शराब तस्करों पर गैंगस्टर, बिहार में करते हैं शराब की सप्लाई
अलीनगर पुलिस ने कसा शिंकजा
2 शराब तस्करों पर लगाया गैंगस्टर
गैंगलीडर मनोज व संदीप पर की बड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले की पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों के साथ साथ शराब के अवैध कारोबार में शामिल शराब तस्करों व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज भी 2 अभियुक्तों पर शिकंजा कसा है। इसी कड़ी में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 1 अभियोग में कुल 2 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध, जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर संगठित अपराध किया जा रहा है। उनके विरुद्ध एक अभियान छेड़ रखा है। जिले की कमान संभालने के बाद से ही सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु फरमान जारी कर रखा है।
कप्तान के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अभियुक्त व गैंग लीडर मनोज कुमार पुत्र फुलाराम उर्फ फूल सिंह निवासी खरडअलीपुर थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा तथा सदस्य अभियुक्त सन्दीप पुत्र जशवन्त निवासी खरडअलीपुर थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा पर शिकंजा कसा है। दोनों का एक संगठित अवैध शराब तस्करी गैंग है, जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय है।
इनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर बिहार की शराबबन्दी के कारण अवैध रूप से व्यापार किया जाता है। वे बिहार में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को तस्करी कर वाहन से परिवहन कर ले जाते हैं तथा बिक्री करते हैं। इससे मिले पैसों को अपने तथा गिरोह के सदस्यों के ऐशो आराम प खर्च करते हैं। उक्त गिरोह के गैंग लीडर मनोज कुमार तथा सदस्य सन्दीप उपरोक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर दिनांक 2 जनवरी 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 02/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण –
1. गैंग लीडर - मनोज कुमार पुत्र फुलाराम उर्फ फूल सिंह निवासी खरडअलीपुर थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा
आपराधिक इतिहास-
I. मुकदमा अपराध संख्या 39/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420,465,468 भा.दं.वि. थाना अलीनगर, जनपद- चन्दौली
II. मुकदमा अपराध संख्या - 40/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
III. मुकदमा अपराध संख्या. 02/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद- चन्दौली
2. गैंग सदस्य - सन्दीप पुत्र जशवन्त निवासी खरडअलीपुर थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा
आपराधिक इतिहास–
I. मुकदमा अपराध संख्या 39/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420,465,468 भा.द.वि. थाना अलीनगर, जनपद- चन्दौली
II. मुकदमा अपराध संख्या 41/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
III. मुकदमा अपराध संख्या 02/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद- चन्दौली