बिहार की ओर भाग रहा था 10 हजार का इनामी अपराधी शोभनाथ यादव, मुगलसराय में अरेस्ट
 

अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का एक हुआ है। पूछताछ में पता चला कि यह गैंगस्टर का इनामी अपराधी शोभनाथ यादव है, जो वाराणसी जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है।

 

गैंगस्टर और 10 हजार का इनामी बदमाश

रात्रि में 12:30 बजे के आसपास किया अरेस्ट

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सकलडीहा थाने के एक गैंगस्टर और 10 हजार के इनामी बदमाश को असलहे और कारतूस के साथ मुगलसराय इलाके में गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वह बिहार भागने की फिराक में था।

 मुगलसराय के कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि सकलडीहा थाने का एक गैंगेस्टर अपराधी अवैध असलहे के साथ मुगलसराय की तरफ जा रहा है। वह बिहार भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर रेलवे ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी की गयी। इस दौरान रात्रि में 12:30 बजे के आसपास अपराधी शोभनाथ यादव पहुंचा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का एक हुआ है। पूछताछ में पता चला कि यह गैंगस्टर का इनामी अपराधी शोभनाथ यादव है, जो वाराणसी जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है।

 पुलिस को पूछताछ में शोभनाथ यादव ने बताया कि वह सकलडीहा थाने का गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी है, जिस पर पुलिस की काफी दिनों से निगाह थी। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए खोज रही थी। इसलिए वह बिहार भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।