कन्दवा पुलिस ने पकड़ा 25000 रूपये का इनामी गैंगस्टर, मराछू बिंद पर पशु तस्करी का आरोप

मराछू बिंद धानापुर थाने के भदाहू गांव का रहने वाला है। इसको मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनाँक 04 नवंबर 2023 सुबह 11.40 बजे तलाशपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
 

कन्दवा पुलिस टीम को तलाशपुर तिराहे के पास दबोचा

धानापुर थाने के भदाहू गांव का रहने वाला है अपराधी

कंदवा थाने में दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा

चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस में वारंटी और गैंगस्टर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 25 हजार के इनामी गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस शातिर अपराधी के खिलाफ पशु तस्करी के मामले के साथ-साथ गैंगस्टर के भी मुकदमे दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी के द्वारा कार्रवाई करके पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी व गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त मराछू बिन्द पुत्र स्व. रामगति बिन्द को पकड़ा गया है।

मराछू बिंद धानापुर थाने के भदाहू गांव का रहने वाला है। इसको मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनाँक 04 नवंबर 2023 सुबह 11.40 बजे तलाशपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  98/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित व फरार चल रहा था। इसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आपराधिक इतिहास-
1-मुकदमा अपराध संख्या  16/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2- मुकदमा अपराध संख्या  32/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3- मुकदमा अपराध संख्या  98/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली

 इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कंदवा के थाना प्रभारी श्यामा तिवारी के अलावा हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश यादव, कांस्टेबल संजय मिश्रा, महिला कांस्टेबल वंदना गौतम और रूबी सिंह शामिल थीं।