चकरघट्टा पुलिस ने कमला यादव को किया गिरफ्तार,  गैंगस्टर के मामले में वांछित है अभियुक्त
​​​​​​​

चंदौली जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नक्सल इलाके की चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

चुनाव के पहले की जा रही कार्रवाई

अपराधियों को जेल भेजने पर जोर

गैंगस्टर के मामले में कमला यादव अरेस्ट

 

चंदौली जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नक्सल इलाके की चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे है अभियान के क्रम में चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।


इस संबंध में चकरघट्टा थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 21/24 धारा 3 तथा मुकदमा अपराध संख्या 24/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त कमला यादव पुत्र कैलाश निवासी ग्राम पड़रिया थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य सहित मय हमराह सम्मिलित रहे।