3 पशु तस्करों पर लगा गैंगस्टर, धीना पुलिस ने की कार्यवाही
 

आलोक यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के विरूद्ध  मुकदमा अपराध संख्या 68/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।
 

गैंग लीडर धर्मेन्द्र यादव पर कसा शिकंजा

रविशंकर और आलोक यादव पर कार्रवाई

धीना पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

चंदौली जिले की धीना पुलिस टीम ने 3 गोतस्करों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करके शिकंजा कसने की कोशिश की है। जिसमें गैंग लीडर व उसके गैंग के दो सदस्य शामिल हैं।

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल निर्देशन में  धीना थानाध्यक्ष रमेश यादव टीम बनाकर  अपराधियों एवं गोतस्करों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा थाना क्षेत्र में गोतस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर धर्मेन्द्र यादव पुत्र लालचन्द्र यादव,  निवासी भीमापार हुसैनपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर और सदस्य रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता पुत्र गिरजाशंकर गुप्ता निवासी परनापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी व आलोक यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के विरूद्ध  मुकदमा अपराध संख्या 68/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।

अभियुक्तगण का विवरण-
गैंगलीडर –
1.धर्मेन्द्र यादव पुत्र लालचन्द्र यादव नि0 भीमापार हुसैनपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर  
गैंगसदस्य –
1.रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता पुत्र गिरजाशंकर गुप्ता नि0 परानापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
2.आलोक यादव पुत्र रामकृत यादव नि0 परानापुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी
अपराधिक इतिहास का विवरण-
1.मुकदमा अपराध संख्या 126/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना धीना, चन्दौली।

कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ हेडकांस्टेबल चन्दन गिरि, कांस्टेबल अनुराग सिंह  व अंकित वर्मा शामिल थे।