पंचदेवरा गांव के 3 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर, जानिए क्या है उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड

इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु करता है धोखाधड़ी करने व अवैध हथियार रखने जैसे अपराध कारित करते है।
 

धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने वालों पर एक्शन

3 अभियुक्त के विरुद्ध चला गैंगस्टर एक्ट का चाबुक

चंदौली कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले की कोतवाली  पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने व अवैध हथियार रखने वालें 03 अभियुक्त के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही की गई । इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु करता है धोखाधड़ी करने व अवैध हथियार रखने जैसे अपराध कारित करते है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के गैंग लीडर आकाश पुत्र सुरेन्द्र  निवासी पचदेवरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व सदस्य- अंकित सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पचदेवरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली तथा रितेश सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी पचदेवरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 264/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह सहित कांस्टेबल कुलदीप कुमार तथा हेड कांस्टेबल अजीत कुमार शाह सम्मिलित रहे।