गौ तस्करी करने वालों के विरुद्ध हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, नौगढ़ पुलिस ने दो अभियुक्तों पर लगाया गैंगस्टर
चंदौली जिले के थाना नौगढ पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु करता है गोवंश तस्करी जैसे अपराध कारित करते है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किए जाने के क्रम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ़ द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना नौगढ क्षेत्र से पैदल हाककर जंगल के रास्ते गोवंश की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर 1. सुलाब पुत्र फूलचन्द नि0 ग्राम नरकटी थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष सदस्य 2.रामसखी पुत्र बन्धू निवासी ग्राम जनकपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 55 वर्ष के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 90/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल विशाल यादव, कांस्टेबल शुभम पाण्डेय सम्मिलित रहे।