गैंगस्टर एक्ट का एक वांछित अरेस्ट, 25 हजार रूपए का घोषित था पुरस्कार
अलीनगर पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी
गैंगस्टर एक्ट का अपराधी था शातिर पशु तस्कर
प्रयागराज सहित चंदौली में दर्ज हैं कई मामले
चंदौली जिले में अलीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियों व अराजकतत्वों पर ताबड़तोड़ और सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान वांछितों व वारंटियों के साथ पुरस्कार घोषित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। इसी दौरान गैंगस्टर एक्ट का एक वांछित और 25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित शातिर गो तस्करी गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तारी थाना अलीनगर पुलिस द्वारा कटरिया तिराहे के पास से की गयी।
बताया जा रहा है कि चंदौली पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 346/23 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित गिरोह सरगना वांछित अभियुक्त स्नेह सिंह की गिरफ्तारी की गयी।
स्नेह सिंह पुत्र राज नायक सिंह प्रयागराज जिले के नासिर पट्टी थाना सराय ममरेज का रहने वाला है। इसे मुखबिर से सूचना पर कटरिया तिराहे पर से पकड़ा गया, जहां से वह कहीं और जाने की फिराक में था। अभियुक्त स्नेह सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषित किया गया था।
आपराधिक इतिहास और दर्ज मामले
1. मुकदमा अपराध संख्या 108/20 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 14/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 (2) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज
3. मुकदमा अपराध संख्या 346/23 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या 48/24 धारा 135-1(ए) भारतीय विद्युत अधिनियम थाना एंटी पावर थेफ्ट थाना प्रयागराज जनपद प्रयागराज
इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के साथ जफरपुर चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी, हेजकांस्टेबल गौरव सिंह, बूटा यादव, धर्मेन्द्र यादव, कुलदीप सरोज, विवेक कुमार शामिल थे।