एकबार फिर पकड़ी गयी गांजे की खेप, 48 किलो गांजा बरामद

पूछताछ पर बताया कि  हम लोग नाजायज गांजा बिहार से सस्ते दाम पर खरीदकर बोलोरो गाड़ी में लादकर जंगल के रास्ते होते हुए जनपद अम्बेडकरनगर ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचते हैं। जिसमें हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा होता है।
 

बिहार के रास्ते आ रहा था अवैध गांजा

मादक पदार्थों की तस्करी पर कस रहा शिकंजा

अपराधियों पर टूट रहा चन्दौली पुलिस का कहर

नौगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई


 


चन्दौली जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
चंदौली पुलिस जैसे तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत को चरितार्थ कर रही।

बताते चले कि बोलेरो गाड़ी में छुपा बिहार प्रांत से तस्करी कर ले जाए जा रहे 48.890 किग्रा0 गांजा को बरामद किया गया।

अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं अवैध शराब व मादक पदार्थों के परिवहन/तस्करी पर पूर्णतया रोक लगाने एवं इसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  सुखराम भारती तथा उपजिलाधिकारी नौगढ एवं क्षेत्राधिकारी  नौगढ़  निर्देशन में थानाध्यक्ष नौगढ़ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में  संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थ की बरामदगी के दौरान मुखबीर की सूचना पर दिनांक 22.09.2023 को समय 08.10 बजे कौवाघाड़ पुल के पास ग्राम शाहपुर , मगरही  के  तरफ से आ रही महिन्द्रा बोलेरो वाहन संख्या-UP 45 Y 8304 को  रोककर चेक किया गया तो उक्त बोलेरो वाहन में छुपाकर रखे गए 24 बंडलों में कुल 48 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद हुआ एवं 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

 बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 117/2023  धारा 8/20/60 NDPS Act  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही।


पूछताछ पर बताया कि  हम लोग नाजायज गांजा बिहार से सस्ते दाम पर खरीदकर बोलोरो गाड़ी में लादकर जंगल के रास्ते होते हुए जनपद अम्बेडकरनगर ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचते हैं। जिसमें हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा होता है। जो फायदा होता है, उसे हम लोग आपस में बराबर बराबर बाट लेत हैं। यह कार्य हम लोग अपने आर्थिक व भौतिक दुनियाबी लाभ के लिये करते है। जिसे हम सब काफी दिनों से कर रहे हैं।

इस गिरफ्तार तस्करों में
सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 जयश्री नि0 ग्राम ज्योतिपुर समयसा पो0 खजुरी थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 34 वर्ष।
लालचंद्र मौर्या पुत्र रामरतन मौर्या नि0 बढ़या पोस्ट बढ़या थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 54 वर्ष।
 मो0 अदनान पुत्र अबूबकर नि0 ग्राम मुगंराडिला मदराहा गांव थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 21 वर्ष।
इस बरामदगी में
48 किलो 890 ग्राम गांजा  व अभियुक्तगण की जामा तलाशी से कुल 2610 रूपया बरामद,एक  महिन्द्रा बोलोरो  न0 UP45 Y8304  (घटना मे प्रयुक्त) व 3 मोबाइल बरामद हुआ है।

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अतुल कुमार, अनन्त कुमार भार्गव,उमेश कुमार यादव,संदीप यादव,कोमल सिंह,विजय कुमार गौड़,अमित कुमार यादव, शैलेष यादव मौजूद रहे।