पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत, गर्मी की छुट्टी मनाने आया था ननिहाल, दुकान पर टॉफी लेने के दौरान हुआ हादसा

अलीनगर थाना क्षेत्र आलमपुर के समीप शनिवार की देर शाम पिकअप वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्ष के मासुम बच्चे की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र आलमपुर के समीप शनिवार की देर शाम पिकअप वाहन की चपेट में आने से ढाई वर्ष के मासुम बच्चे की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

आपको बता दें कि शहाबंगज क्षेत्र के मनोज सोनकर का पुत्र राज सोनकर उम्र (2)वर्ष गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए नानी के घर आलमपुर गांव में आया हुआ था। मासूम बच्चे की मामी ने शनिवार की देर शाम ट्रॉफी दिलाने के लिए उसको रोड किनारे एक किराने की दुकान ले गई थी, जैसे ही दुकान से वापस घर की ओर जा ही रहा था कि रास्ते में मामी से हाथ छूट गया जिससे वह बच्चा रोड किनारे आ गया। इसी दौरान मुगलसराय की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधार पांडेय ने बताया कि मासूम बच्चे के परिवार वाले मौके पर आ गए थे, वाहन चालक मौके से फरार है लेकिन पिकअप को ट्रेस किया जा रहा है जिसका नंबर up67t7096 है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।