चोर चोरी में मस्त तो मुगलसराय पुलिस गश्ती से पस्त, कार से बकरी चुराने आते हैं चोर
लग्जरी वाहन से बकरी चुराते सीसीटीवी में कैद हुए चोर
पुलिस के गले की फांस बने शातिर चोर
कोतवाल साहब नहीं उठाते हैं सबका फोन
रहते हैं ऐसी घटनाओं से अंजान
चंदौली जिले मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हरिशंकरपुर गांव में अजीबोगरीब घटना संज्ञान में आयी, अज्ञात चोरों ने पशुपालक को घर में ताला लगाकर 17 बकरियां चोरी करके ले गए। जबकि लग्जरी वाहन में लादते समय चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आपको बता दें मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में लगातार बड़ी बकरी चोरियों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। मुगलसराय पुलिस की निष्क्रियता यह है कि क्षेत्र के विभिन्न गांव में हुई चोरियों का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है। इससे चोरों का मन बढ़ा हुआ है।
वहीं एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में भय बना हुआ है। वहीं मंगलवार को हरिशंकरपुर गांव के पशुपालक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घर के हाता के अंदर 24 -25 बकरा व बकरी पाल रखा था। रोज की भांति उन्हें चार पानी देकर बाउंड्री में बंद कर गेट बंद कर दिया तथा खाना पीना खाकर सो गयीं। वहीं सोमवार की रात करीब 1:00 बजे बाउंड्री के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 17 बकरियां व बकरा को चुरा ले गए।
वहीं अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया। जब पशुपालक सुबह देखा तो अवाक रह गया। वहीं अगल-बगल सीसीटीवी फुटेज देखा तो स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी से आए हुए थे, जिसका नंबर दिखाई नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा कि रविवार को एक व्यक्ति को दो बकरा बेचा था तथा कुछ समय बाद दो अज्ञात व्यक्ति निवासी प्लांट सतपोखरी दुल्हीपुर मेरे यहां आए तथा बकरा देखकर चले गए थे। ऐसा लगता है कि उन लोगों की यह हरकत है।
11 अक्टूबर को मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुढकला गांव में अज्ञात चोरों ने 40 बकरियां लेकर फरार हो गए थे। भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो घर के बाहर अपनी बकरियों नदारद देख सन रहा गए। उन्होंने तत्काल मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे चौकी पहुंचकर चोरी के मामलों को अवगत कराया। लेकिन पुलिस के हाथ एक भी चोर नहीं मिले।
4 सितंबर को अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा चौकी अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव से 10 बकरियां अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। वहां भी गाड़ी लादकर बकरी ले जाते समय चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद भी अलीनगर पुलिस खुलासा करना तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं किया।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है।
हालांकि अब देखना है कि पुलिस खुलासा कर पाती है या इसे भी लीपापोती करके कचरे के डब्बे में डाल देती है।