चकिया में घूम रहे हैं बकरी चोर, 50 बकरियां लेकर फरार
शिकारगंज इलाके के जलेबिया मोड़ के पास की घटना
तीन बदमाश ने गायब कीं 50 बकरियां
पुलिस के संज्ञान में आया है मामला
चंदौली जिले के शिकारगंज इलाके के जलेबिया मोड़ के पास एक अजीबोगरीब घटना संज्ञान में आयी है, जिसमें पशुपालक को बेहोश करके रविवार की दोपहर तीन बदमाशों ने 50 बकरियों को हांक कर ले जाने का आरोप लगाया गया है। तीनों बदमाशों के जाने के बाद बांके नाम के चरवाहे ने घटना की जानकारी चकिया पुलिस को दी है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि कुंडा हेमैया निवासी पशुपालक बांके रविवार को जलेबिया मोड़ के जंगल में बकरियां चराने गया था। बांके ने तहरीर में बताया कि दोपहर में तीन लोग पहुंचे। एक व्यक्ति ने पीछे से हमला कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद बकरियों को हांक कर ले गए। होश आने पर वह घर पहुंच कर मोबाइल फोन से पुलिस को जानकारी दी। उसने अपने बकरियों की खोज शुरू कर दी।
वहीं मामले में चकिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि बकरियों की चोरी की घटना संज्ञान में आयी है। मामले में जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।