इस बंगाली युवक के पास से पकड़ा गया पौने दो किलो सोना, दो पासपोर्ट भी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म आठ पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब सोमवार की रात पौने दो किलो सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को तलाशी के दौरान तस्कर के पास से दो पासपोर्ट भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर आरके सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जैसलमेल हावड़ा से सफर कर के शिवदेव लेन, न्यू कालोनी (कोलकाता) निवासी चमन शाह प्लेटफार्म आठ पर पहुंचा। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसकी तलाशी ली गई। पुलिस ने युवक के बैग से पौने दो किलोग्राम सोना बरामद किया।
पहले तो वह आनाकानी कर रहा था पर सख्ती से हुई पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली के सीतापुरी सेक्टर 21 में सोने की दुकान है। सोना वह अपनी दुकान के लिये लेकर जा रहा था। फिलहाल जीआरपी व आरपीएफ ने पूरे मामले को जाच एजेंसियों के हवाले कर दिया है।
इसके पास से दो पासपोर्ट मिले हैं, जिसमें एक पासपोर्ट आरोपित चमन का ही है, जबकि दूसरा संजय कुशवाहा, विघवड़ा, छपरा (बिहार) का है। दोनों पासपोर्ट की जाच की जा रही है।
फिलहाल सोने को आरपीएफ व जीआरपी ने कस्टम के हवाले कर दिया है। सोना पकड़ने वाली टीम में कैलाश यादव, प्रहलाद, सुधाकर यादव, बाजा यादव है।