ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र को पुलिस किया अरेस्ट, छेड़खानी और बवाल के बाद से था फरार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धीना थाना के एवती गांव में पिछले दिनों छेड़खानी में हुए बवाल में पुलिस पर हमला करने के आरोप में ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र को पुलिस टीम ने शनिवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया। आपको बता दें कि 14 मई को एवती गांव
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धीना थाना के एवती गांव में पिछले दिनों छेड़खानी में हुए बवाल में पुलिस पर हमला करने के आरोप में ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र को पुलिस टीम ने शनिवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि 14 मई को एवती गांव में छेड़खानी के विवाद में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली की आरोपी ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र कही भागने की फिराक में है। इसके बाद एसआई राजनारायण पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने टीम का गठन किया।

पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को अमड़ा गांव के पास से धर दबोचा। इस मामले में ग्राम प्रधान सहित 40 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस प्रकरण में अब तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि पिछले दिनों हुए बवाल के मामले में आरोप ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।