रेलवे जंक्शन पर पकड़ी गयी एक किलो अफीम, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया और तलाशी के दौरान हिरासत में लिए गए युवक के बैग से दो पारदर्शी पैकेट में रखा एक किलो अफीम बरामद किया।
 

 झारखंड का तस्कर जा रहा था दिल्ली

पुलिस ने जंक्शन पर दबोचा

जानिए कैसे करता माल की सप्लाई

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को जांच के दौरान रेलवे प्लेटफार्म से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है। गिरफ्तार युवक झारखंड प्रांत के चतरा जिले के सिनवारी गांव का बताया जा रहा है, जो अफीम की खेप लेकर नई दिल्ली जाने की फिराक में था।

जांच टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारियां भी मिली हैं। आपको बता दें कि ट्रेनों में तस्करी रोकने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो रेलवे परिसर, स्टेशनों और विभिन्न ट्रेनों में संदिग्ध लोगों की जांच करती है। ऐसे में संयुक्त टीम के सदस्य शुक्रवार को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर जांच कर रहे थे। इसी दौरान लोगों ने फुटओवर ब्रिज के सीढ़ी के नीचे एक संदिग्ध युवक को पुलिस सक्रिय हो गए। टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया और तलाशी के दौरान हिरासत में लिए गए युवक के बैग से दो पारदर्शी पैकेट में रखा एक किलो अफीम बरामद किया।

माल लेकर जाता था दिल्ली
 पुलिस को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक झारखंड चतरा जिले के सिवनवार गांव का रहने वाला जा रहा है। दिलीप कुमार यादव नाम का यह युवक विभिन्न जगहों से अफीम की खेप लेकर ट्रेन को बदलते हुए नई दिल्ली जाता है। वहां उसे ऊंची कीमत पर बेंच देता है। इसके चलते उसको अच्छी आमदनी होती हैं। हालांकि, जांच के दौरान संयुक्त टीम ने उसे दबोच लिया है।

गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, आरपीएफ के पंकज यादव, इनामुल्लाह, मुकेश कुमार, बृजेश सिंह, संजय कुमार यादव, पवन कुमार शामिल रहे।