GRP ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार ले जा रहा था 20 हजार की शराब
 

चंदौली मझवार स्टेशन पर सोमवार की देर शाम जीआरपी ने एक शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है । 

 

GRP ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बिहार ले जा रहा था 20 हजार की शराब

चंदौली मझवार स्टेशन पर सोमवार की देर शाम जीआरपी ने एक शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है । 


बताते चलें कि चंदौली मझवार स्टेशन पर सोमवार की देर शाम जीआरपी ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।  आरोपित के बैग की तलाशी लेने पर आठ बोतल व 28 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । बरामद शराब की कीमत लगभग 20 हजार बताई जा रही है। 


 

इस संबंध में जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि रोहतास जिले के सासाराम वार्ड संख्या छह महाबीर मोहल्ला निवासी भीम चौरसिया शराब की खेप बिहार ले जाने के फिराक में चंदौली स्टेशन पर पहुंचा था। उपनिरीक्षक विद्यासागर ने चेकिंग के दौरान आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।