चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल व नगदी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रविवार की देर रात जीआरपी व आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के तलाशी में चोरी की मोबाइल व नगदी बरामद हुई। जीआरपी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपितों को जेल भेज दी।
जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि स्टेशन पर भीड़-भाड़ के कारण चेकिंग चल रही है। रविवार की देर रात प्लेटफार्म संख्या सात पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवक धराएं। तलाशी के दौरान चोरी की एक मोबाइल व 7100 नगदी बरामद हुई।
थाने पर पूछताछ के दौरान पता चला कि बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी सूरज गुप्ता, बिहार कैमूर करहमरी निवासी गुड्डू कुमार व बक्सर जिले के मढ़ौरा निवासी चंदन है। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। आरोपित स्टेशन व ट्रेनों में चोरी करते हैं।
इस मौके पर एसएसआई राजेश कुमार, एसआई अजीत कुमार, सिपाही रंगबहादुर, अमित कुमार व इंतजार हुसैन के अलावा आरपीएफ एसआई रामबिलास व सिपाही पवन कुमार शामिल रहे।