गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को जीआरपी ने पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले समेत पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों में गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्कर गुरुवार को जीआरपी के हत्थे चढ़े। जंक्शन के प्लेटफार्म सात-आठ से तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो झोले में 13 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। तस्कर उड़ीसा के केंद्रपाड़ा से जंक्शन पर ट्रेन से आते थे। फिर यहां से आपूर्ति के लिए सवारी वाहनों से आगे का सफर तय करते थे। जीआरपी मुकदमा दर्ज कर दो तस्करों को जेल भेज दिया।
जीआरपी कर्मी जंक्शन के प्लेटफार्मो व आस-पास संदिग्ध लोगों व वस्तुओं की जांच कर रहे थे। जवान संदिग्ध दिखने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर सात के पश्चिमी छोर स्थित लोकेशन बाक्स के पास पहुंचे तो वहां दो संदिग्ध युवक खड़े थे। दोनों के पास एक बड़ा बैग था।
पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर जवानों ने दोनों को रोका और पूछताछ शुरू कर दी। बैग की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।