मोबाइल की चोरी करने वाले शातिर चोर को GRP ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल की चोरी करने वाला शातिर चोर मंगलवार को जीआरपी के हत्थे चढ़ा। उसके पास से चोरी की एक मोबाइल व दो हजार नगद बरामद हुआ। आरोपित गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देता था। उसके खिलाफ स्थानीय जीआरपी में विभिन्न मामलों में 25 मुकदमें दर्ज हैं।
आप को बता दें कि ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी कर्मी लगातार चेकिग कर रहे थे। जवान जब प्लेटफार्म एक के पश्चिमी छोर शहीद बाबा मजार के पास पहुंचे तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से मोबाइल व नगद बरामद हुआ।
पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल की चोरी करता है।
जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अलीनगर, गोधना कांशीराम आवास निवासी फिरोज खां है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में अनिल त्रिपाठी, अरविद भारद्वाज, प्रेम सिंह शामिल थे।