प्लटेफॉर्म नंबर 5 पर पकड़ा गया मोबाइल चोर, बिहार का रहने वाला है गुड्डू राम
जीआरपी ने मोबाइल चोर को पकड़ा
यात्री का चोरी किया गया फोन बरामद
चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से ट्रेन में रेल यात्रियों के पास से चुराया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़ा गया चोर बिहार का रहने वाला है और जीआरपी में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को प्लेटफार्म नंबर पांच पर चेकिंग के दौरान जीआरपी रेलवे के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार व दीपेश कुमार अपने सहयोगी कांस्टेबल सदानंद यादव के साथ टहल रहे थे, तभी एसी वेटिंग रूम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब उस पर पुलिस की निगाह पड़ी तो वह भागने लगा। इस पर जीआरपी ने उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गुड्डू राम बताया और खुद को बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह मोबाइल 7 जुलाई को प्लेटफार्म नंबर पांच पर सो रहे एक व्यक्ति की जेब से निकाला था।
इसके बाद पकड़े गए चोर को थाने पर लाकर जीआरपी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जब इसका अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में इसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और इसके खिलाफ पहले से ही तीन मामले चल रहे हैं।