पशुओं की तस्करी करने वाले गुड्डू को सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रक सहित 15 जानवर बरामद
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक वाहन से 15 गोवंश को बरामद करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है ।
 

गुड्डू को सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रक सहित 15 जानवर बरामद


चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक वाहन से 15 गोवंश को बरामद करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । जिसके पास से एक कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा बरठी कमरौर स्थित एनएच 2 हाईवे से एक ट्रक को बरामद करते हुए एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। ट्रक में से 15 गोवंश बरामद हुए हैं । जिनमें 14 गोवंश जिंदा व एक मृत अवस्था में मिले हैं। वही व्यक्ति के पास से एक कट्टा 315 बोर का व जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है ।

गिरफ्तार गुड्डू अहमद पुत्र इकबाल अहमद


इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि गुड्डू अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी गांव मोहिउद्दीनपुर थाना चरवा जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया है  । जो ट्रक बरामद हुई है उसका नंबर UP73A2375  है  ।


  इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, कांस्टेबल  संदीप अत्री, कांस्टेबल प्रीतम बिंद सम्मिलित रहे।