पुलिस को गोली मारने की झूठी सूचना देने वाले हेमंत सिंह को भेजा गया जेल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर इलाके के अमरा गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह को पुलिस को झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित हेमंत सिंह ने 12 अक्तूबर को पुलिस को सूचना दी थी कि किशुनपुरा गांव निवासी प्रभु नारायण को किसी ने गोली मार दी।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर इलाके के अमरा गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह को पुलिस को झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित हेमंत सिंह ने 12 अक्तूबर को पुलिस को सूचना दी थी कि किशुनपुरा गांव निवासी प्रभु नारायण को किसी ने गोली मार दी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो पता चला कि प्रभु नारायण की बीमारी की वजह से वाराणसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी।

किशुनपुरा गांव निवासी 52 वर्षीय प्रभु नारायण कस्बा निवासी डॉ. सुनील शर्मा के घर खाना बनाने का काम करता था। प्रभु नारायण 11 अक्तूबर को डॉ. सुनील शर्मा के साथ वाराणसी मारकंडेय मंदिर दर्शन पूजन करने गया था। अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा। डॉ. सुनील शर्मा ने तत्काल वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच में पेट में आत फंसने की पुष्टि हुई। डॉ. सुनील शर्मा ने तत्काल उसे वाराणसी के मैक्सवेल हास्पिटल में भर्ती कराकर आपरेशन कराया। लेकिन इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।

इधर जब हेमंत कुमार को पता चला, तो पुलिस को प्रभु नारायण को गोली से मौत होने की सूचना दे दी। गोली से मौत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने प्रभु नारायण के परिजनों से पूछताछ की।