हिस्ट्रीशीटर राजेन्द्र विश्वकर्मा को चंदौली पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तार करके भेजा जेल
चंदौली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध चापड़ के साथ किया गिरफ्तार
चापड़ दिखाकर लोगों को डराने धमकाने का करता था काम
चंदौली पुलिस द्वारा एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को अवैध चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के उपर पूर्व में धोखाधड़ी व गैगेस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत है। अभियुक्त आने-जाने वाले राहगीरो को अवैध चापड़ से डराता व धमकाता था।
बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत व अपराध रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद चापड़ के साथ किया गिरफ्तार गया ।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर थाना कोतवाली चन्दौली द्वारा नरसिंहपुर मोढ़ पर सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन के चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया की कर्मा पेट्रोल पम्प से करीब 100 मीटर पहले एक व्यक्ति चापड़ लेकर खडा था तथा आने जाने वाले लोगो को चापड़ दिखा कर डरा रहा है ।
मुखबिर सूचना पर कर्मा पेट्रोल पम्प से करीब 100 मीटर पहले पुलिस के पहुचने पर अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे कुछ ही दूरी पर हिकमत अमली से पकड लिया गया ।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम राजेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र चुन्नीलाल विश्वकर्मा निवासी फुटिया थाना चंदौली जनपद चंदौली उम्र करीब 52 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति के दाहिने हाथ में लिये हुए लोहे के चापड़ को स्थानीय पुलिस द्वारा सावधानी पूर्वक कब्जे में लिया गया तथा चापड़ के बारे में पूछने पर बता रहा है, चापड़ से आने जाने वाले को डराता व धमकाता हूँ ।
अभियुक्त के विरुद्ध इन धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है-
1. मुक़दमा अपराध संख्या 294/15 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 थाना व जिला चंदौली
2. मुक़दमा अपराध संख्या 311/15 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 थाना व जिला चंदौली
3. मुक़दमा अपराध संख्या 104/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना व जिला चंदौली
4.मुक़दमा अपराध संख्या 118/2024 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चंदौली ।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह सम्मलित रहे।